छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या

Chhattisgarh big news: Lover couple commits suicide by being run over by train
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के सुपेला अंडरब्रिज के पास गुरुवार रात एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद शवों को चीरघर भेजा गया और बाद में उनकी पहचान हुई।
पुलिस ने बताया कि युवती का नाम श्रेया फर्नांडिज (26 वर्ष) था, जो बीएमवाय चरोदा की रहने वाली थी और एक मोबाइल दुकान में काम करती थी। वहीं युवक राहुल कुमार सिंह (30 वर्ष), हॉस्पिटल सेक्टर का निवासी था और शेयर ट्रेडिंग का काम करता था।
दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और युवती की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। श्रेया के परिवार के मुताबिक, वह गुरुवार सुबह घर से स्कूटी लेकर निकली थी और उसी दिन उनके घर क्रिसमस सेलिब्रेशन था। बाद में जब परिजनों ने श्रेया से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन बंद आया, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि राहुल पहले से शादीशुदा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों के बीच कब से संबंध थे और आत्महत्या का कारण क्या था। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।