पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर- कटनी रेल रूट पर शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भंनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक टनल में ट्रेन रोकने की साजिश की गई थी। आरोपी ने रेलवे ट्रैक पर बोल्डर रखकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से यह साजिश नाकाम हो गई और हजारों यात्रियों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कोलबिरा के निवासी पवन सिंह ने रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह बोल्डर रख दिए थे। यह हादसा पेंड्रा थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे ट्रैक पर हुआ। आरोपी का इरादा ट्रेन को रोकने का था, ताकि वह ट्रेन में चढ़ सके। हालांकि, लोको पायलट ने समय रहते स्थिति को समझा और ट्रेन को रोकने में सफलता प्राप्त की।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ट्रेन में चढ़ने के लिए इस तरह की साजिश रची थी। रेलवे अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन लोको पायलट की तत्परता ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।