दुर्ग। जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सिविल लाइन इलाके में युवती के मौजूदा प्रेमी लुकेश साहू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चेतन साहू नामक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवती समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक चेतन साहू और युवती के बीच पहले प्रेम संबंध थे। दोनों की माताएं पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। युवती की मां का तबादला सरगुजा हो जाने के बाद वह सरगुजा चली गई, जहां वह लुकेश साहू नाम के युवक के करीब आ गई। इस दौरान चेतन लगातार युवती को फोन कर परेशान कर रहा था।
24 दिसंबर को युवती अपनी मां के साथ दुर्ग लौटी। चेतन को इसकी जानकारी मिली तो उसने युवती से मिलने की जिद की। युवती ने यह बात लुकेश को बताई, जिसने चेतन को मिलने के लिए बुलाने को कहा। युवती ने चेतन को सिविल लाइन इलाके में बुला लिया।
रविवार देर रात करीब 12 बजे चेतन युवती से मिलने पहुंचा। वहां पहले से लुकेश अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। चेतन और लुकेश के बीच विवाद शुरू हो गया, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गया। लुकेश और उसके दोस्तों ने चेतन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चेतन को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरच्यूरी भेजा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पूछताछ में नए खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी।