
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाला मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी अरविंद सिंह के बाद अब अनवर ढेबर को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनवर ढेबर को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शराब घोटाले का किंगपिन बताया था। ईडी के पत्र पर ही छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू-एसीबी ने केस दर्ज किया था।
ढेबर से पहले एसीबी ने कारोबारी अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था। अरविंद सिंह को एसीबी ने गुरूवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां न्यायालय ने 8 अप्रैल तक अरविंद सिंह को पूछताछ के लिए एसीबी की कस्टडी में सौंप दिया था। इससे पहले हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से छूटते ही एसीबी ने अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।