कबीरधाम। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 और पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के तहत पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 8 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक यह प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और पंच पदों के लिए प्रवर्गवार (अ.जा, अ.ज.जा, अ.पि.व, अनारक्षित) एवं महिला आरक्षण का निर्धारण किया जाएगा।
प्रक्रिया स्थल और समय तय –
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जनपद पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया के स्थान और समय की जानकारी दी:
जनपद पंचायत कवर्धा : विवेकानंद भवन, कवर्धा
जनपद पंचायत बोड़ला : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, सिंगनल चौक कवर्धा
जनपद पंचायत पंडरिया : वीर सावरकर भवन, कवर्धा
जनपद पंचायत सहसपुर-लोहारा : जिला कार्यालय सभाकक्ष
यह प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर कार्यवाही पूर्ण होने तक चलेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का आरक्षण –
8 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रवर्गवार (अ.जा, अ.ज.जा, अ.पि.व, अनारक्षित) एवं महिला आरक्षण की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
निर्णायक कदम की ओर पंचायत चुनाव –
आरक्षण प्रक्रिया के बाद पंचायत चुनावों की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचेंगी। जिला प्रशासन ने समयबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।