श्रमिक नेता राजकुमार त्रिपाठी ने एचएमएस छोड़ बीएमएस का दामन थामा
गेवरा दीपका
भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन (बीएमएस) की रीति-नीति से प्रभावित होकर एचएमएस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डब्लूआई गेवरा क्षेत्र में पूर्व दायित्व निभा चुके राजकुमार त्रिपाठी ने बीएमएस संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर बीएमएस संगठन कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। श्री त्रिपाठी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके संगठन में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि बीएमएस की कार्यशैली और मजदूर हित में संगठन के समर्पण ने उन्हें यहां जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन के सिद्धांतों पर चलकर मजदूरों के हित में कार्य करेंगे।
बीएमएस के कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उनका मानना है कि श्री त्रिपाठी के अनुभव और नेतृत्व क्षमता से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके स्वागत में उत्साहपूर्वक भाग लिया।