breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 13 थानों के निरीक्षकों और 7 एसआई का तबादला

Chhattisgarh big news: Major reshuffle in police department, inspectors of 13 police stations and 7 SIs transferred

राजनांदगांव। जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एसपी मोहित गर्ग ने 13 थानों के निरीक्षकों (TI) और 7 सब-इंस्पेक्टर (SI) के तबादले का आदेश जारी किया है।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं –

अजय खेस – प्रभारी यातायात से पुलिस लाइन।
नंद किशोर गौतम – एसपी कार्यालय से प्रभारी यातायात।
मिलन सिंह – बोरतलाव से डीआरजी।
ओमप्रकाश ध्रुव – डीआरजी से प्रभारी कंट्रोल रूम।
उपेंद्र कुमार शाह – डोंगरगांव से बोरतलाव।
अवनीश श्रीवास – रक्षित केंद्र से डोंगरगांव।
संजय बरेठ – कोतवाली से चिखली।
रामेंद्र सिंह – सोमनी से कोतवाली।
एमन साहू – रक्षित केंद्र से बसंतपुर।
सत्यनारायण देवांगन – बसंतपुर से सोमनी।
सीआर चंद्रा – एसपी कार्यालय।
मनीष ध्रुवे – चौकी प्रभारी सुकुलदैहान।
राकेश मन्नाडे – सुकुलदैहान से रक्षित केंद्र।
एसआई (SI) के महत्वपूर्ण तबादले:
राकेश पटेल – बागनदी से बसंतपुर।
देवादास भारती – बसंतपुर से बागनदी।
ईशा ओगरेक – महिला प्रकोष्ठ से लालबाग।

व्यवस्था सुधार पर जोर –

एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिसिंग को प्रभावी बनाना और प्रशासनिक दक्षता में सुधार करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने नए स्थानों पर तुरंत योगदान देने का निर्देश दिया है।

इस बदलाव से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और अपराध नियंत्रण में तेजी लाने की उम्मीद है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!