
एसईसीएल मुख्यालय में बीएमएस का विजयोत्सव जश्न: सदस्यता सत्यापन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भव्य समारोह संपन्न
रिपोर्टर सुशील तिवारी
गेवरा दीपका
बिलासपुर, 23 अगस्त 2024 – दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में वर्ष 2024 की सदस्यता सत्यापन प्रक्रिया के पश्चात भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में वसंत विहार, रविंद्र भवन मैदान में बीएमएस के नेतृत्व में एक भव्य विजय जुलूस और आमसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीएमएस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय मजदूर संघ (दिल्ली) के महामंत्री श्री रविंद्र हिमते, कोल प्रभारी श्री के. लक्ष्मा रेड्डी, उप महामंत्री श्री सुरेंद्र कुमार पाण्डेय और भारतीय मजदूर संघ (केंद्र) के मंत्री श्री राधेश्याम जायसवाल ने अपने संबोधन में इस ऐतिहासिक जीत को संगठन की एकजुटता और मेहनत का परिणाम बताया।
