कबीरधाम। कवर्धा पुलिस ने सूदखोरी के अवैध कारोबार में लिप्त एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आरोपी भागवत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹12 लाख नकद, 92 ब्लैंक चेक, 12 बाइक, 1 कार और 1 ट्रैक्टर जब्त किया है।
सूदखोरी का जाल और शोषण –
जानकारी के अनुसार, आरोपी भागवत साहू ग्राम मजगांव का निवासी है और वह लंबे समय से सूदखोरी के अवैध कारोबार में लिप्त था। आरोपी मजबूर और जरूरतमंद लोगों को भारी ब्याज दर पर कर्ज देता और बदले में उनकी महंगी संपत्तियाँ, वाहन और ब्लैंक चेक अपने पास गिरवी रख लेता था।
कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आरोपी संपत्तियों का विक्रय इकरारनामा करवा लेता और पीड़ितों को मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करता। इस अवैध कारोबार के चलते कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुँच चुके थे।
पुलिस की कार्रवाई –
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नगदी और संपत्तियाँ जब्त कीं।
जब्त की गई सामग्री –
₹12 लाख नगद
92 ब्लैंक चेक
12 बाइक
1 कार
1 ट्रैक्टर
सूदखोरी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी –
कवर्धा पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सूदखोरी के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।