गेवरा एरिया ने इंटर एरिया कैरम प्रतियोगिता में मारी बाजी टीम चैंपियनशिप का खिताब गेवरा को मिला
सुशील तिवारी
सात और आठ जनवरी, 2025 को बैकुंठपुर एरिया में आयोजित इंटर एरिया कैरम प्रतियोगिता में गेवरा एरिया ने शानदार प्रदर्शन कर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें शामिल हुईं, जहां कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद कुसमुंडा एरिया को उपविजेता घोषित किया गया।
ओपन सिंगल मुकाबले में गेवरा एरिया के ओमप्रकाश ने विजेता का खिताब जीता, जबकि अजय द्विवेदी उपविजेता बने। इसके अलावा, ओपन डबल्स में गेवरा एरिया के ओमप्रकाश और मकसूद ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का चयन अंतर कंपनी के लिए किया गया है।
इस प्रतियोगिता के रेफरी दीपका एरिया के खिलाड़ी मोहम्मद असलम थे। गेवरा एरिया की इस उपलब्धि ने टीम की श्रेष्ठता और खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर किया।