
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया, जिसमें पत्रकार की मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पत्रकार के परिवार के सदस्यों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर तीनों की हत्या कर दी।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने इलाके में भय और सदमे का माहौल बना दिया है।