25 जनवरी को अवकाश नहीं, नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी, निर्वाचन विभाग का आदेश
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम व उप चुनाव 2025 के लिए आदेश जारी किया है। 25 जनवरी शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इस दिन प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 20 जनवरी 2025 को जारी समय-सारणी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया तय समय पर जारी रहेगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 25 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया सुचारू रूप से सुनिश्चित करें।
नगर पालिका दीपका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। संबंधित विभागों को इसके लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।