
कबीरधाम। नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देने के बाद दुष्कर्म और फिर उसका अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला कुंडा थाना क्षेत्र का हैं, जहां आरोपी आरोपी अजय भार्गव मुंगेली निवासी द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया। उसे आरोपी हैदराबाद लेकर फरार हो गया था। वही, परिवार की शिकायत पर कुंडा पुलिस अपने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की।
नाबालिक लड़की को पुलिस ने आरोपी के साथ हैदराबाद से बरामद किया। आरोपी को 363, 366, 376, 06, 04 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया हैं।