रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इसे असंवेदनशील और भ्रामक करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ओबीसी समुदाय के हक में न्याय नहीं कर रही है।
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने कांग्रेस के आरोपों को नौटंकी बताते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण से संबंधित निर्णय बीजेपी का नहीं है, बल्कि यह सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस के अनुसार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ओबीसी वर्ग को पर्याप्त टिकट दिए जाएंगे और कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
इस बीच, बीजेपी ने अपने प्रदेश मुख्यालय में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर एक मैराथन बैठक शुरू की है। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में समितियों के साथ विस्तृत चर्चा की जा रही है। पार्टी की कोर कमिटी और विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ वन-टू-वन बातचीत भी हो रही है, ताकि चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा सके।