सुशील तिवारी
दीपका नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के राजेंद्र राजपूत और कांग्रेस के विशाल शुक्ला ने खरीदा नामांकन फॉर्म
नगर पालिका परिषद दीपका में अध्यक्ष पद के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत और कांग्रेस के विशाल शुक्ला ने नामांकन फॉर्म खरीदा। इनके साथ अन्य 30 लोगों ने भी पार्षद पद हेतु फॉर्म खरीदे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फॉर्म की कीमत ₹15,000 तय की गई है, जबकि पार्षद पद के लिए ₹3,000 का शुल्क निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क में छूट दी गई है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। नामांकन वापसी के लिए एक दिन का समय सुरक्षित रखा गया है। नगर पालिका चुनावों को लेकर दीपका में राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए आवेदन फॉर्म खरीद लिए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, लेकिन अन्य उम्मीदवार भी चुनाव को दिलचस्प बना सकते हैं। अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्षद पदों के लिए भी बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है।
चुनाव की इस प्रक्रिया ने न केवल राजनीतिक दलों बल्कि आम जनता का ध्यान भी खींचा है। अब देखना यह होगा कि 28 जनवरी के बाद राजनीतिक समीकरण किस दिशा में जाते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!