सुशील तिवारी
प्रगति नगर आवासीय परिसर में वेलफेयर कमेटी का निरीक्षण
बेहतर शिक्षा के लिए प्रगति नगर में एक और DAV स्कूल खोलने की मांग चर्चा में आया
24 जनवरी शुकवार को एसईसीएल दीपका क्षेत्र की कल्याण समिति ने प्रगति नगर आवासीय परिसर, स्कूल अस्पताल गार्डन का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति ने क्षेत्र की साफ-सफाई और रखरखाव के कार्यों का अवलोकन किया । जहां कई जगह खामियां देखने को मिली ।
निरीक्षण के दौरान प्रगति नगर गार्डन और खेलकूद क्षेत्र में बच्चों के झूले और अन्य उपकरणों की मरम्मत का सुझाव दिया गया। कॉलोनी की सड़कों पर उड़ती धूल को नियंत्रित करने के लिए पानी का नियमित छिड़काव और नालियों की ऊंचाई बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए सीमेंट बैरिकेट्स लगाने का प्रस्ताव दिया गया, जबकि सेंट थॉमस स्कूल में पीने के पानी और शौचालय की सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं।
श्रमवीर स्टेडियम में स्पोर्ट्स कंपलेक्स ,स्टैंड और स्नेहमिलन में डाइनिंग हॉल के अधूरे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई गई। वहीं अष्टभुजी तालाब से जलकुंभी हटाकर उसकी सफाई सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया गया।
बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए तालाब की ड्रेनेज लाइन को दुरुस्त करने और आवासीय परिसर में पानी प्रवेश रोकने के उपायों को प्राथमिकता में रखने का आश्वासन दिया गया।
इसके साथ ही प्रगति नगर परिसर में डीएवी स्कूल की पृथक रूप से दूसरी शाखा खोलने पर भी चर्चा की गई। समिति ने सुझाव दिया कि नई शाखा में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत की जाए, ताकि क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पास में ही उपलब्ध हो सके।
प्रबंधन ने सभी मांगों और सुझावों को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस निरीक्षण में महाप्रबंधक सिविल चंद्रमाधव , जे.के. दुबे कार्मिक प्रबंधक, जाटवर साहब ,ओवरसीयर और अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित थे,वहीं यूनियन वेलफेयर सदस्यों में सृष्टिधर तिवारी, लवलेश भार्गव, संतोष राठौर, गया प्रसाद चंद्रा, अनिल सिंह, अमरेश सिंह, जीत सिंह, वीरेंद्र राठौर और धर्मेंद्र ताम्रकार और ठेकेदार अक्षय सिंह ने योगदान दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!