
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने कवर्धा और गरियाबंद समेत कई क्षेत्रों के लिए अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
घोषित उम्मीदवारों की सूची –
भाजपा ने किरोड़मल नगर पंचायत, घरघोड़ा नगर पंचायत और लैलूंगा नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं। इसके अलावा राजिम, फिंगेश्वर, कोपरा, छुरा, गरियाबंद और देवभोग के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई है।
चुनाव में दमखम दिखाने की तैयारी –
भाजपा ने इस बार निकाय चुनाव में मजबूती से उतरने की रणनीति बनाई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि क्षेत्रीय मुद्दों और संगठन की ताकत के साथ वे मतदाताओं का समर्थन हासिल करेंगे।
उम्मीदवारों की पूरी सूची जल्द ही भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट और स्थानीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी।