
कबीरधाम। जिले में वृद्ध, बुजुर्गों व मानसीक रूप से विक्षिप्तो के देखरेख के लिये अभियान चलाया जा रहा हैं। पंडरिया पुलिस ने आज ऐसे ही एक व्यक्ति की मदद की।
बता दे कि मानसिक रूप से बीमार एक 65 वर्ष के वृद्ध के विषय में पण्डरिया पुलिस को जानकारी मिली थी, व्यक्ति की दिमागी हालत कमजोर होने के कारण गांव छोड़ पण्डरिया कस्बा में भटक रहा है, जिस पर तत्काल पुलिस ने विक्षिप्त पुरूष को थाना परिसर में लाकर उसके संबंध में पूछताछ की।
पता चला कि इस पुरूष के घर की अर्थिक स्थिति कमजोर होने से ईलाज का अभाव हैं। थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इस विक्षिप्त पुरूष का डाक्टरी परीक्षण कराकर राज्य मानसीक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेदरी बिलासपुर में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पंडरिया की पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की पंडरिया नगर व ग्राम वासियों द्वारा सराहना की जा रही हैं। वही, मानसिक रूप से विक्षिप्त के परिजनो द्वारा पंडरिया पुलिस को भावुक होकर धन्यवाद दिया गया। पुलिस ने अब तक 8 मानसिक रोगियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।