कबीरधाम बड़ी खबर : जिलास्तरीय समारोह में कलेक्टर की लेट-लतीफी बनी चर्चा का विषय, देखें VIDEO

Kabirdham big news: Collector’s lateness became a topic of discussion in the district level function, see VIDEO
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा की देरी चर्चा का विषय बन गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल समय पर समारोह स्थल पर पहुंच गए, लेकिन कलेक्टर की अनुपस्थिति ने परंपरा को तोड़ दिया।
परंपरा के अनुसार होनी चाहिए थी अगवानी –
जिलास्तरीय कार्यक्रम में परंपरा के अनुसार, सबसे पहले पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हैं। इसके बाद कलेक्टर आते हैं और दोनों मिलकर मुख्य अतिथि की अगवानी करते हैं। एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और चीफ गेस्ट का इंतजार करते रहे।
चीफ गेस्ट को अकेले रिसीव करना पड़ा –
सांसद विजय बघेल के पहुंचने पर एसपी को अकेले ही उनकी अगवानी करनी पड़ी, क्योंकि कलेक्टर समय पर नहीं पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि और अन्य अतिथि असहज दिखे।
कलेक्टर की देरी पर सवाल –
कलेक्टर गोपाल वर्मा जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो सांसद विजय बघेल ने उनकी देरी पर सवाल खड़े कर दिए। यह घटना अब स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर की कार्यशैली को लेकर चर्चा का विषय बन गई है।
जनता और अधिकारियों में असमंजस –
इस घटना के बाद से जिले में प्रशासनिक अनुशासन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग और अधिकारीगण इस मामले को लेकर असमंजस और असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।
कबीरधाम में कलेक्टर की इस लेट-लतीफी ने गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के गरिमामय आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर नई बहस छेड़ दी है।