
सुशील तिवारी
प्रगति नगर में नपाध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत और पार्षद अरुणीश तिवारी,अभिलाष साहू का जनसंपर्क अभियान, विकास के लिए मांगा समर्थन
दीपका नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत और पार्षद अरुणीश तिवारी और अभिलाष साहू ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में वे प्रगति नगर कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
राजेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने वादा किया कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे दीपका नगर पालिका क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता देंगे।
इस दौरान भाजपा पार्षद अरुणीश ओर अभिलाष ने भी पार्टी की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी। प्रचार अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला, और बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।