छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला, प्रशासन ने 5 हजार मुर्गियों, 12 हजार चूजों और 17 हजार अंडों को किया नष्ट

Chhattisgarh big news: Case of bird flu in poultry farm, administration destroyed 5 thousand chickens, 12 thousand chicks and 17 thousand eggs.
रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। देर रात कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई की।
बैठक के बाद, पोल्ट्री फार्म की 5,000 मुर्गियों, 12,000 चूजों और 17,000 अंडों को नष्ट करने का अभियान रात भर चला। पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने मिलकर यह अभियान चलाया।
भारत सरकार के एक्शन प्लान के तहत पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को ‘इंफेक्टेड जोन’ और 10 किलोमीटर के दायरे को ‘सर्विलांस जोन’ घोषित कर दिया गया है। इस दायरे में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और आवश्यक कदम उठा रहा है।