सुशील तिवारी
नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशाल शुक्ला ने कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका
दीपका नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशाल शुक्ला ने अपनी सामाजिक सेवा के कारण जनता के बीच एक विशेष स्थान बनाया है। कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों में कैद थे और सामाजिक दूरी बनाए रखने को मजबूर थे, तब विशाल शुक्ला ने अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की मदद की।
विशाल शुक्ला ने अपने स्वयं के खर्चे से पूरे शहर में सैनिटाइजर मशीनें मंगवाकर वातावरण को सैनिटाइज करने का कार्य किया। इसके साथ ही, उन्होंने कई जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुँचाने का जिम्मा भी उठाया, जिससे महामारी के कठिन समय में लोग भूखे न रहें।
इसके अलावा, नगर पालिका क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल में बढ़ती फीस को लेकर भी विशाल शुक्ला ने 15 दिनों तक अनशन किया, जिसके बाद SECL प्रबंधन और स्कूल प्रशासन को झुकना पड़ा और बच्चों की फीस में कटौती करनी पड़ी। यह उनकी जनसेवा और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम था कि माता-पिता को राहत मिली।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि अब नगर पालिका चुनाव का समय आ गया है, दीपका क्षेत्र की जनता के पास अपने सेवक को चुनने का अवसर है। विशाल शुक्ला की निःस्वार्थ सेवा और जनहित में किए गए कार्यों को देखते हुए जनता से अपील की जा रही है कि वे नगर पालिका के विकास के लिए उन्हें अपना समर्थन दें और दीपका के अध्यक्ष पद पर बैठाएं।
वार्ड क्रमांक 2 ज्योति नगर में चुनाव प्रचार के दौरान दिलीप सिंह पार्षद प्रत्याशी राम जय सिंह महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीता तिवारी एवं संगठन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Back to top button
error: Content is protected !!