सुशील तिवारी
हाई कोर्ट में नौकरी के लिए रिश्वत देना पड़ा महंगा, दीपका निवासी संजय दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बिलासपुर हाई कोर्ट में नौकरी पाने के लिए 5.15 लाख रुपये देने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हाई कोर्ट के आदेश पर अनुभाग अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर चकरभाठा पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज किया और केस डायरी दीपका थाने को भेजी।
मामला कोरबा के दीपका निवासी संजय दास (33 वर्ष) से जुड़ा है, जिसने 1 मार्च से 19 सितंबर 2023 के बीच सुमन सिंह और जयसिंह को हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए 5.15 लाख रुपये दिए थे। लेकिन जब नौकरी नहीं मिली, तो संजय दास ने जयसिंह राजपूत और उसके साथी के खिलाफ दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि अदालत में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पाया कि संजय दास भी निर्दोष नहीं है, क्योंकि उसने अनुचित तरीके से नौकरी पाने के लिए रिश्वत दी थी। न्यायालय ने इसे अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य मानते हुए उसके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए।
Back to top button
error: Content is protected !!