रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नगर निगम चुनाव के प्रचार में कड़ी मेहनत करेंगे। इस दौरान वह 10 नगर निगमों में रोड शो करेंगे। उनकी यात्रा 5 फरवरी को कोरबा और रायगढ़ से शुरू होगी, उसके बाद 6 फरवरी को राजनांदगांव और चिरमिरी, 7 फरवरी को अंबिकापुर और बिलासपुर, 8 फरवरी को दुर्ग और जगदलपुर और 9 फरवरी को रायपुर और धमतरी में रोड शो करेंगे। भाजपा ने सभी 10 निगमों में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को प्रचार का जिम्मा सौंपा है।