Uncategorized

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ को दिए 1044 करोड़ रुपये की सौगात

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 9 दिसम्बर को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह राज्य को 1044 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सरगुजा जिले में 495 करोड़ 23 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें 154 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से निर्मित 145 विकास एवं निर्माण कार्यों का उद्घाटन और 340 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 1047 नए कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में भी 549 करोड़ 26 लाख रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान, चिरमिरी में बनने वाले 100-बिस्तरों वाले जिला अस्पताल का उद्घाटन भी होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।

सरगुजा जिले में लोकार्पित होने वाले प्रमुख कार्य

सरगुजा जिले में जिन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें शामिल हैं:

– 132 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से 10 नई सड़कों का निर्माण।
– 3 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 5 गांवों में नल जल प्रदाय योजना।
– 3 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से नगर निगम अंबिकापुर में सर्व समाज मांगलिक भवन।
– 123 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से अंबिकापुर में 46 एमएलडी क्षमता वाले 3 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट।
– 55 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 15 नई सड़कों का निर्माण।
– 55 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से 16 ग्राम पंचायतों में स्टॉप डेम, एनीकट और नहर नवीनीकरण कार्य।
– 28 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से विभिन्न गांवों में 243 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण।
– 5 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से नगरीय निकायों में सीसी रोड, नाली और सड़क डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले को मिलेगा 549 करोड़ रुपये का तोहफा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में 549 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। इसके तहत चिरमिरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत कर 100-बिस्तरों वाला जिला चिकित्सालय बनाया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे।

इन विकास कार्यों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक और बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की यह पहल राज्य के विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इन परियोजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना का शुभारंभ गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!