कवर्धा : वाधवा किराना व जनरल दुकान सील, लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा महंगा, एक्शन मोड में नगर पालिका की टीम

कवर्धा । रायपुर नाका चौक स्थित वाधवा किराना जनरल दुकान के प्रोपाईटर दुकान खोलकर सामान बिक्री करने की शिकायत पर दुकान को नगर पालिका टीम ने सील कर दिया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि लाॅक डाउन का पालन नही करने वाले के खिलाफ नगर पालिका ने कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर में लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जिला प्रशासन व नगर पालिका लगातार कई माध्यमों से लोगों को सूचित कर रही है।
उसके बाद भी व्यापारी लाॅक डाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे है, जो भी व्यापारी लाॅक डाउन का पालन नही कर रहे है उनके दुकान को सील करने का आर्डर कलेक्टर ने दिया है।
नगर पालिका ने एक टीम तैयार की है, जिसने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। लाॅक डाउन में ग्रासरी, सब्जी दुकान, दूध, मेडिकल सहित अन्य जरूरी सामानों के लिए समय का निर्धारण किया गया है।
उसके बाद भी कई लोग लाॅकडाउन का बार-बार उल्लंघन कर रहें है। इसी तारतम्य में आज रायपुर नाका चौक स्थित वधवा किराना/जनरल स्टोर्स प्रोपाईटर सोनू वधवा को तहसीलदार कवर्धा व नगर पालिका टीम की उपस्थिति में नियमानुसार सील कर दिया गया।
इस सीलिंग कार्यवाही में तहसीलदार मनीष वर्मा, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, तेजस्विनी जिरापुरे, राजस्व उप निरीक्षक संतोष वानखेडे, सुनील कुर्रे दिलीप ठाकुर शामिल थे।