कोरबा। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ. चरणदास महंत का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार और अवैध कारोबारियों पर तीखा हमला बोला। कोरबा में आयोजित एक कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में महंत ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
महंत ने अवैध कारोबारियों को चेताते हुए कहा, “कोई कोयला चोर, डीजल चोर, कबाड़ी अगर हमारे मंत्री या सांसद पर आरोप लगाता है, तो उसे तान के पांच चप्पल देना चाहिए और कहना चाहिए कि तुम्हारा क्या हिस्सा है हमारे कारोबार में।” इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की बात करते हुए कहा कि अवैध कारोबारी या तो सुधर जाएं या फिर कांग्रेस को जिताएं, वरना हम अगले साल से उन्हें भगाने की कोशिश करेंगे।
महंत ने इस दौरान कोरबा को कोयला, डीजल और कबाड़ी चोरों का गढ़ बताते हुए यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इन अवैध कारोबारों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अभी तक जो चोरी हो रही है, उसमें किसका हिस्सा है?
मंत्री लखनलाल देवांगन ने महंत के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही अवैध कारोबार फला-फूला था, खासकर कोयला और डीजल की चोरी में अरबों रुपये का घोटाला हुआ था। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने इन अवैध कारोबारों पर नकेल कसी है और महंत को अगर उनके आरोपों का कोई प्रमाण है तो वह सामने लाएं।