कसडोल। ग्राम पंचायत कोट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ग्रामीणों ने पूर्ण बहिष्कार किया है। तीन साल से आशू क्रेशर खदान बंद कराने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन की निष्क्रियता के कारण चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। चुनाव के आखिरी दिन भी गांव से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे प्रशासन के प्रयासों को झटका लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि खदान की गहराई के कारण जल स्तर गिर गया है और आस-पास की भूमि बंजर हो गई है। इसके अलावा, भारी ब्लास्टिंग की वजह से मकानों को नुकसान होने का डर है। इस मुद्दे पर प्रशासन की अनदेखी से नाराज ग्रामीण अब तक अपनी मांगों पर अडिग हैं।