लोहारा तहसील में पदस्त कंप्यूटर ऑपरेटर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग- भारती किसान संघ

कवर्धा- सहसपुर लोहारा तहसील कार्यालय के भुइयां शाखा में पदस्त कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज विश्वकर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक किसान द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन करने एवज पर 200 रुपये लेते दिख रहा है। वीडियो के वायरल पर तहसील कार्यालय के अधिकारी कुछ बोलने से बचते रहे।
वही भारतीय किसान संघ ने विज्ञप्ति जारी कर छत्तीशगढ़ सरकार पर लगाये आरोप
कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। कृषि से संबंधित विषयों पर बहुत अधिक भ्रष्टाचार बढ़ा है। अभी हाल ही की घटना में नकली कीटनाशक के कारण दुर्ग के किसान ने आत्महत्या कर ली। इस प्रकार प्रदेश में हाईब्रीड धान की खरीदी में भी भयंकर भ्रष्टाचार हुआ है। खाद में भी कालाबाजारी सामने आई है जिस कारण इस वर्ष खाद का संकट खड़ा हो गया। और अब छोटे किसानों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों से पैसा उगाही की जा रही है। तहसील ऑफिस में खुलेआम पैसा लिया जा रहा है और बड़े अधिकारियों की आखें बंद है या तो यह उनके संरक्षण में चल रहा है।
भारतीय किसान संघ मांग करता है की ऐसे कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त किया जाय
प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पंजीयन और सुधार सरकार द्वारा क्यों नहीं गांव गांव मे शिविर लगाकर किया जाता ऐसे से किसानों को भी परेशानी नहीं होगी एवं भ्रष्टाचार भी रुकेगा। स/लोहारा के ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू का कहना है की भ्रष्ट कर्मचारी को अगर नहीं हटाया गया तो भारतीय किसान संघ तहसील ऑफिस में धरना प्रदर्शन प्रारंभ करेगा।