@सुशील तिवारी
दीपका में सरोज पांडेय ने रैली निकालकर किया प्रचार, कहा – “दीपका का विकास भाजपा की जीत से संभव”
भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने आज दीपका में नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत और वार्ड पार्षदों के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से भाजपा को वोट देकर नगर के विकास को गति देने की अपील की।
रैली वार्ड क्रमांक 6 हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बजरंग चौक दीपका तक पहुंची, जहां यह एक जनसभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए सरोज पांडेय ने कहा, “दीपका का विकास भाजपा की जीत से ही संभव है। कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहें और विकास की राजनीति को प्राथमिकता दें। भाजपा ही वह पार्टी है, जो नगर के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने मतदाताओं से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत को भारी मतों से जिताने का आग्रह किया।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी राकेश तिवारी,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान, वार्ड पार्षदों सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सरोज पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं आम जनता के हित में हैं और दीपका के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए भाजपा को विजयी बनाना जरूरी है। सभा के अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पार्टी की विचारधारा और विकास योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएंगे।

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत प्रगति नगर कॉलोनी पहुंचे जहां पार्षद प्रत्याशी अरुनीश तिवारी और अभिलाष साहू के साथ 12 और 13 नंबर वार्ड पहुंचकर जनता से आशीर्वाद मांगा।
Back to top button
error: Content is protected !!