कोरबाखास खबर

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बीएमएस का अनोखा प्रदर्शन: भरी दोपहर पैदल मार्च कर गेवरा प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बीएमएस का अनोखा प्रदर्शन: भरी दोपहर पैदल मार्च कर गेवरा प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

Riportar sushil tiwari

एसईसीएल गेवरा में ट्रेड यूनियन भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के सदस्यों द्वारा दोपहर को कड़ कड़ाती धूप में पैदल चलकर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सोपा है ।

बताया गया कि गेवरा खदान की शुरुआत 5-10 एम टी से हुई थी अब वर्तमान में उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 70 मिलियन टन हो गई है लेकिन कर्मचारियों को वही पुरानी सुविधाये मिल रही हैं जिससे ऑपरेटरो में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों को प्रदूषण पानी बिजली साफ सफाई के साथ हर एक चीज के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है, प्रबंधन कर्मचारियों को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर अपंग बनाने में आमदा है ।
गेवरा बीएमएस संगठन के जीसीसी मेंबर प्रीतम राठौर ने कहा …..

आज दोपहर आजाद चौक गेवरा स्थित दुर्गा मंदिर से संगठन के सदस्यों कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और वहां से पैदल मार्च कर एस ई सी एल गेवरा मुख्यालय पहुंचे जहां प्रबंधन के अधिकारियों को समस्याये से अवगत का जल्द समाधान करने के बात कहीं..

बीएमएस के श्रमिक नेता संजय पांडेय क्या कुछ कहा देखे

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!