
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने RSS की तुलना नक्सलियों से कर दी है। यह उनके द्वारा दिया गया एक बड़ा बयान हैं।
दरअसल, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को कवर्धा मामले में पत्र लिख जवाब मांगा है। इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आंध्रप्रदेश में है, और वहीं से ही इनका मूमेंट संचालित होता है। वैसे ही छत्तीसगढ़ में RSS के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, वो नागपुर से चलता है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं।
विदित हो कवर्धा हिंसा मामले को लेकर भाजपा ने राज्यपाल से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी और कांग्रेस पर एक पक्षीय होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद राज्यपाल उइके ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।