नपा दीपका वार्ड 15 : निर्दलीय ऋषि सिदार (राजा) ने बदला चुनावी समीकरण, जनता का मिल रहा अपार समर्थन

दीपका। नगर पालिका परिषद् दीपका के वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी ऋषि सिदार (राजा) ने चुनावी माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। उनकी मिलनसार और समाजसेवी छवि के कारण वार्डवासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी पिछड़ते नजर आ रहे हैं।
युवा, कर्मठ और जुझारू नेतृत्व के धनी ऋषि सिदार (राजा) की बढ़ती लोकप्रियता इस स्तर तक पहुंच चुकी है कि वार्ड की जनता स्वयं उनके समर्थन में प्रचार कर रही है। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी इस चुनावी प्रतिस्पर्धा में कमजोर पड़ते दिख रहे हैं। स्थानीय मतदाता अब पारंपरिक दलों से हटकर सेवा भाव और रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसका सीधा लाभ ऋषि सिदार (राजा) को मिलता नजर आ रहा है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्डवासियों ने पूरे जोश और गर्मजोशी के साथ ऋषि सिदार (राजा) का स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में उतर आए। वार्डवासियों का कहना है कि वे एक ऐसे जनसेवक को चुनना चाहते हैं जो हर सुख-दुख में जनता के बीच रहे और वार्ड की समस्याओं को प्रमुखता से हल करे।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी नतीजों में यह जनसमर्थन कितने वोटों में तब्दील होता है!
Back to top button
error: Content is protected !!