Kawardha News: 50 लाख का गांजा जब्त, ट्रक के गुप्त चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे 2 क्विंटल गांजा

कबीरधाम: जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। गांजा को तस्कर ट्रक के गुप्त चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे। इस ऑपरेशन में पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
ट्रक के गुप्त चेंबर से मिला 2 क्विंटल गांजा
थाना चिल्फी पुलिस को इनपुट मिला कि ट्रक (आईशर, नंबर PB 02 EJ 3009) में गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक को रोका और गहन जांच की। इस दौरान पुलिस को ट्रक में एक बेहद चालाकी से तैयार किया गया गुप्त चेंबर मिला, जिसमें 2 क्विंटल से ज्यादा गांजा छिपाया गया था।
गांजा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रक की कीमत 20 लाख रुपये है। इस तरह कुल 70 लाख की जब्ती पुलिस ने की है। शुरुआती जांच में पता चला कि गांजा ओडिशा से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
पुलिस टीम की सतर्कता से फूटा बड़ा रैकेट
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर और उनकी टीम — दर्शन साहू, जितेन्द्र चंद्रवंशी, सुनील मेरावी, पंकज यादव, अमन वाहने, मोहम्मद इरफ़ान, आंसू तिवारी, पप्पू पनागर और मोहित काठले — की सूझबूझ और सतर्कता की अहम भूमिका रही। उनकी वजह से तस्करों की यह बड़ी साजिश नाकाम हो गई।
कबीरधाम पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी
2025 में अब तक, कबीरधाम पुलिस ने 14 अलग-अलग प्रकरणों में 41 तस्करों को गिरफ्तार किया है और सवा करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त की गई है। हाल ही में नशीली दवाओं की तस्करी में भी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी
एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने कहा: “जिले में नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशे का संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जिले के युवाओं को नशे से बचाया जा सके।”