छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे से पहले सीएम का बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे, जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी की जीत का दावा किया है।

बीजेपी को मिलेगी सफलता – सीएम साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव की तरह ही नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी को सफलता मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि पिछले 13 महीनों में शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों से जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है।

वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है। छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पांच साल तक ठगी गई और अब कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ गया है।

अमर गुफा जांच समिति को मिला अतिरिक्त समय

बलौदाबाजार स्थित अमर गुफा की जांच समिति को अतिरिक्त समय दिए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुछ कारणों से जांच पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए समय बढ़ाया गया है।

कांग्रेस में बदलाव की अटकलों पर सीएम साय का बयान

प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव की अटकलों को लेकर सीएम साय ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, वे खुद इसे समझेंगे।

भोजराज नाग के वायरल वीडियो पर सीएम का पलटवार

कांकेर सांसद भोजराज नाग के TI को फटकार लगाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जवानों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया था।

इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मनोबल गिराने का काम कांग्रेस करती है। उन्होंने कहा कि नक्सली एनकाउंटर पर कांग्रेस सवाल खड़े करती है, लेकिन जब नक्सलियों ने खुद की लिस्ट जारी की, तो कांग्रेस चुप हो गई। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार जवानों का मनोबल बढ़ाकर रखती है, इसी कारण इतने अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

जशपुर दौरे पर गए सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रवाना हुए। रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इन तमाम मुद्दों पर बयान दिया। जशपुर में वे खड़िया समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!