breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : रायगढ़-बिलासपुर में बीजेपी की आंधी, कांकेर नगर पालिका में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

Chhattisgarh Breaking: BJP’s storm in Raigarh-Bilaspur, BJP’s historic victory in Kanker Municipality.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। रायगढ़ नगर निगम के अब तक आए 46 वार्डों के रुझानों में भाजपा 30 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य 5 वार्डों में निर्दलीय और अन्य प्रत्याशियों का दबदबा नजर आ रहा है।

वहीं, बिलासपुर नगर निगम के 70 में से 61 वार्डों के रुझानों में बीजेपी की जबरदस्त लहर दिख रही है। यहां सभी 61 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। अगर यही रुझान बरकरार रहे, तो बिलासपुर में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है।

इसके अलावा, कांकेर नगर पालिका चुनाव 2025 में बीजेपी के अरुण कौशिक ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब कांकेर नगर पालिका में भाजपा ने जीत दर्ज की है। इससे पहले, यह सीट कांग्रेस के कब्जे में रही थी। इस जीत के साथ भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

बढ़त के इन आंकड़ों से साफ है कि इस बार नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा का दबदबा देखने को मिल रहा है, जबकि कांग्रेस कई जगहों पर पिछड़ती नजर आ रही है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!