छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 : सूरजपुर में मतदान के दौरान हिंसा, प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

Chhattisgarh Panchayat Elections 2025: Violence during voting in Surajpur, fatal attack on candidate
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के 53 ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। इसी दौरान सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर में मतदान केंद्र पर हिंसा भड़क गई। बूथ क्रमांक 7 पर एक प्रत्याशी ने अपने विपक्षी प्रत्याशी पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया।
बता दें कि पहले चरण के चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान किया जा रहा है। सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
मतदान खत्म होते ही मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि, संवेदनशील इलाकों या विवाद की स्थिति में अगले दिन ब्लॉक मुख्यालय में काउंटिंग कराई जाएगी।