रीवा से लौट रहे दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत, गृहग्राम मऊगंज में होगा अंतिम संस्कार
मऊगंज रीवा से प्रगति नगर दीपका लौट रहे दंपति की कार कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी रामकली चतुर्वेदी (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति सत्य नारायण चतुर्वेदी (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से सत्य नारायण चतुर्वेदी को कोरबा के NKH अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सत्य नारायण चतुर्वेदी एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में सावेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।
दंपति के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। मोहल्ले वासियों के अनुसार, वे हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में शामिल हुए थे और निजी कार्य से रीवा गए थे, जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। दंपति की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम मऊगंज रीवा में किया जाएगा।
Back to top button
error: Content is protected !!