सुशील तिवारी
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई – तहसीलदार अमित केरकेट्टा
आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने 24 फरवरी से 31 मई तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षा को देखते हुए जारी किया गया है।
दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों या शासकीय कार्यों के लिए ही लाउडस्पीकर उपयोग की अनुमति होगी, जिसके लिए एसडीएम से पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ाई और परीक्षा देने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
Back to top button
error: Content is protected !!