
कबीरधाम। बलवा कर प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। यह मामला चौकी दामापुर थाना कुंडा क्षेत्र का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ में थाना आई थी अपने मेड पार में राहर लगाने के नाम पर हो रहे विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया और घर वापस लौट के दौरान गांव के जयस्तंभ चौक के पास ट्रैक्टर ट्राली पीछे से गांव के ईश्वर भास्कर, परमेश्वर भास्कर, जगेश्वर भास्कर, सियाराम भास्कर, श्री लाल भास्कर, राजू भास्कर, बिसेन भास्कर ने हमला कर दिया।
आरोपियों ने कहा कि हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है तो अंजाम भुगतना होगा कहकर भद्दी गलियां दी थी और जानलेवा हमला किया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 296, 109, 191(2) बी.एन.एस. के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है।