भास्कर की खबर का असर
SECL दीपका प्रबंधन ने निजी कंपनी को 3 दिवस के अंदर वेतन भुगतान करने दिए निर्देश
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला जब साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) दीपका एरिया ने नागार्जुना इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन को ठेका कर्मचारियों का दिसंबर माह का बकाया वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश जारी किया।
ठेका श्रमिकों को दिसंबर 2024 के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिससे ठेका श्रमिकों में असंतोष बढ़ रहा था। इस मुद्दे को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी थी, जिसके बाद दैनिक भास्कर ने 22 फरवरी को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था।
इस खबर के बाद SECL प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए नागार्जुना इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन को सख्त निर्देश दिए कि 3 दिनों के भीतर सभी ठेका श्रमिकों को उनका वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यदि निर्देश का पालन नहीं किया जाता है, तो आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
इसके बाद ठेका कर्मचारियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनके वेतन का भुगतान हो जाएगा।