झाबर में मंडल उपाध्यक्ष की पत्नी अल्पना बनी पंच

झाबर में मंडल उपाध्यक्ष की पत्नी अल्पना बनी पंच
ग्राम पंचायत झाबर के वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती अल्पना जायसवाल ने पंच पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि श्रीमती अल्पना जायसवाल के पति श्री मुकेश जायसवाल चार बार पंच रह चुके हैं और उपसरपंच के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। इसके अलावा, वे भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष भी हैं। उनकी राजनीतिक सूझबूझ, प्रभावी रणनीति और जनसेवा के प्रति समर्पण के चलते वार्ड की जनता ने एक बार फिर उनके परिवार को यह सम्मान दिया है।
स्थानीय मतदाताओं का मानना है कि श्री मुकेश जायसवाल की ईमानदारी, कड़ी मेहनत और जनता से जुड़ाव की वजह से उनकी धर्मपत्नी को भी भरपूर समर्थन मिला। चुनाव के दौरान उनकी सक्रिय भूमिका और जनता से संवाद ने परिणाम को उनके पक्ष में मोड़ दिया।
इस जीत के बाद समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक श्रीमती अल्पना जायसवाल को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।