सुशील तिवारी
नगर पालिका दीपका में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, कलेक्टर से की लिखित शिकायत
ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने का मामला सीएमओ और इंजीनियर पर लगा गंभीर आरोप
नगर पालिका दीपका में मंच और नाली निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा गया है। इस शिकायत में नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया है। दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में मंच निर्माण जो लेकर शिकायत की गई है ।
शिकायतकर्ता शोभा रानी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि दीपका के विभिन्न वार्डों में नागरिकों की सुविधा के लिए बीते वर्षों में मंच और नालियां बनाई गई थीं, जिनमें लोहे के चैनल गेट और टीन का उपयोग किया गया था। लेकिन कुछ ही समय बाद इन्हें अनुपयोगी बताते हुए नए मंच बनाने का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया में पुराने मंचों के सामानों को इधर-उधर कर दिया गया और नए निर्माण कार्य के नाम पर फिर से लाखों रुपये खर्च कर दिए गए।
शिकायत में नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ भोला सिंह ठाकुर और इंजीनियर प्रियदर्शनी सोनी की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुँचाया और नए निर्माण कार्यों में पुराने सामानों को फिर से उपयोग में लाया, जबकि नए सामानों की पूरी राशि नगर पालिका परिषद से प्राप्त कर ली गई।

इसके अलावा, बीते पाँच वर्षों में नाली निर्माण कार्यों में भी बड़े पैमाने पर तकनीकी और आर्थिक गड़बड़ी की बात कही गई है। शिकायत में जिला प्रशासन से मांग की गई है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
।
Back to top button
error: Content is protected !!