
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच गर्डर लॉन्चिंग कार्य के कारण पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 26 और 28 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली गेवरारोड मेमू पैसेंजर पूरी तरह रद्द रहेगी।
इसके अलावा 26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर भी रद्द रहेगी। लोकल ट्रेनों के कैंसिल होने से रायपुर-बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
महाकुंभ और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित –
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनों को पहले ही रद्द किया जा चुका है। वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंड स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली ट्रेनें और तारीखें –
25 और 26 फरवरी :
18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
26 और 27 फरवरी :
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
25, 26 और 27 फरवरी :
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की सलाह –
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले रेलवे हेल्पलाइन या ऑनलाइन माध्यम से ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें। ट्रेनों के रद्द होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, खासकर कामकाजी लोगों और छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और ट्रेनों की अद्यतन स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।