कबीरधाम
कबीरधाम : अंत्योदय कार्ड वालों में जागरूकता की कमी, आज भी समय से होगा टीकाकरण, थाना प्रभारी ने की पार्षदों से यह अपील ..

कबीरधाम । जिला सहित लोहारा में 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन 10 मई से प्रारंभ हो गया है। लेकिन APL और BPL की अपेक्षा अंत्योदय कार्ड वालों में जागरूकता की कमी दिखी।
आज यानि मंगलवार को शासन द्वारा निर्धारित किए गए समय के अनुसार वैक्सीनेशन चालू किया जाएगा। इससे पहले लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने पार्षदों से अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने वार्ड से वैक्सीनेशन के लिए कम से कम 20 लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लेकर आए।
खासकर अंत्योदय कार्ड वालों को जागरूक करना आवश्यक है, जिसके लिए उन्हें टीकाकरण केंद्र लाया जाए। इस तरह आपका समाज और राष्ट्र के प्रति योगदान होगा।