
कोयला मजदूर सभा ने दीपका विस्तार परियोजना में श्रमिकों की सुरक्षा व सुविधाओं में सुधार की उठाई मांग
कोयला मजदूर सभा HMS दीपका विस्तार परियोजना के वर्कमैन इंस्पेक्टर राजकुमार राठौर ने खदान में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर दीपका प्रबंधन को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।
श्रमिक नेता राजकुमार राठौर ने कई महत्वपूर्ण मांगों को तत्काल पूरा करने की आवश्यकता जताई है।
दीपका प्रबंधन को दिए गए पत्र में कहा गया है कि कार्यालयों और खदानों में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे श्रमिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, इरेक्शन यार्ड से पम्प हाउस तक जाने वाली सड़क लंबे समय से खराब हालत में है, जिसे जल्द से जल्द मरम्मत करने की जरूरत है।
थाना चौक के पास अत्यधिक धूल उड़ने से सड़क पर धूल का गुंबद हमेशा बना रहता है जिससे दृश्यता कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं ट्रकों की अनियंत्रित आवाजाही और अव्यवस्थित पार्किंग से भी हादसों का खतरा बढ़ गया है। संगठन ने मांग की है कि सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उचित ब्रेकर और ट्रैफिक कंट्रोल के उपाय किए जाएं।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि बाहरी लोगों और अनाधिकृत वाहनों का खदान क्षेत्र में प्रवेश लगातार बढ़ रहा है, जिससे सुरक्षा संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस पर रोक लगाने के लिए कड़े नियम लागू करने की मांग की गई है।
कोयला मजदूर सभा HMS ने प्रबंधन से इन सभी मांगों पर जल्द से जल्द पूर्ण करने मांग किया है ।