
महाशिवरात्रि पर्व पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हुई विशेष पूजा
भगवान भोलेनाथ का भव्य शृंगार के साथ हुई महाआरती
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दीपेश्वरी मंदिर स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग की आज विशेष पूजा-अर्चना और भव्य शृंगार किया गया। प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ का उज्जैन महाकाल की तर्ज पर विभिन्न स्वरूपों में शृंगार किया जाता है, और इसी परंपरा के तहत महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन किया गया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहा। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और विविध पूजन विधियों के साथ अराधना की। मंदिर परिसर को फूलों, रोशनी और भक्तिमय झांकियों से सजाया गया था, जिससे वातावरण दिव्य आभा से आलोकित हो गया।
सांध्यकालीन में महाआरती का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों , डमरू मजीरे की गूंज और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो गया। भक्तों ने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस दिन का विशेष महत्व है और श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह और आस्था देखने को मिली।