
रायपुर। विधानसभा में गुरुवार को राज्य में लंबित राजस्व प्रकरणों का मुद्दा गरमाया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भुईया पोर्टल की खामियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह ‘भगवान भरोसे’ चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी मामले को गंभीर बताते हुए विभागीय मंत्री को चेताया कि राजस्व प्रकरणों की स्थिति ‘वेंटिलेटर’ पर पहुंचने से पहले सुधार ली जाए।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, उमेश पटेल और शकुंतला पोर्ते ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए इस मुद्दे को उठाया। अजय चंद्राकर ने कहा कि 35% डेटा एंट्री गलत है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सफाई दी कि भू-अभिलेख में त्रुटि सुधार का अधिकार अब तहसीलदार को भी दिया गया है।
राज्य में 1.49 लाख राजस्व प्रकरण लंबित होने की बात स्वीकारते हुए मंत्री ने बताया कि बजट सत्र के बाद ‘राजस्व पखवाड़ा’ आयोजित कर इन मामलों की सुनवाई की जाएगी। अजय चंद्राकर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के उल्लंघन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अब तक कितने अधिकारियों पर कार्रवाई हुई? मंत्री ने बताया कि भुईया पोर्टल का संचालन एनआईसी करता है और त्रुटि सुधार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हैं।