
इंदौरी। नगर पंचायत इंदौरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने मंगलवार को बाजार चौक में शपथ ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में भाजपा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मित्रीन बाई महँगी लाल मांडले और सभी पार्षदों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पंडरिया विधायक भावना बोहरा, कबीरधाम भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक साहू, नगर पंचायत चुनाव प्रभारी अनिल ठाकुर, सहप्रभारी युवराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे, मंडल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू, भाजपा के वरिष्ठजन, समस्त मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
विधायक भावना बोहरा ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि अब सभी को जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए इंदौरी नगर के विकास और जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य इंदौरी को एक विकसित एवं आदर्श नगर के रूप में विशेष पहचान दिलाना है। हमने हमर संकल्प पत्र और अटल संकल्प पत्र में जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं।”
विधायक बोहरा ने भाजपा सरकार की नीतियों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार की गारंटी को पूरा किया जा रहा है। अब ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार की कुशल नीतियों को तेज़ी से नगर और गांव तक पहुंचाने का समय है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र के विकास के संकल्प को पूरा करने का आग्रह किया।
विकास कार्यों की रूपरेखा –
सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट नगर पंचायत भवन का निर्माण
नया बस स्टैंड, महाविद्यालय की स्थापना और वाई-फाई सुविधा
जिला सहकारी बैंक की नई शाखा, बाजारों का पुनर्विकास
बाबा तालाब का जीर्णोद्धार, सड़कों का निर्माण
अटल परिसर का निर्माण, सभी वार्डों में बिजली-पानी की व्यवस्था
व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी का निर्माण
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक साहू, चुनाव प्रभारी अनिल ठाकुर, सहप्रभारी युवराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे, मंडल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और इंदौरी के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।