
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध कर लिया गया है। ये सभी अधिकारी राज्य में सचिव स्तर के पदों पर कार्यरत हैं।
इस सूची में 2003 बैच के अविनाश चंपावत और रीना बाबा कंगाले, 2004 बैच के अंबलगन पी और डी अलरमेलमंगई शामिल हैं। इनमें से अविनाश चंपावत पहले भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं, जबकि अन्य तीन अधिकारी पहली बार इंपैनल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में प्रतिनियुक्ति के नियमों में बदलाव किया गया था। अब केंद्र सरकार राज्य सरकार की केवल औपचारिक सहमति लेकर अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बुला सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है, साथ ही राज्य के प्रशासनिक ढांचे में नए विचार और कार्यप्रणाली का भी लाभ मिलता है।